गंगापार, फरवरी 3 -- वसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में विद्या की देवी सरस्वती का विधि-विधान से पूजन कर आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर बेनी प्रसाद जूनियर हाई स्कूल बरसैता लूतर में स्कूली बच्चों व शिक्षक/शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती का पूजन करने के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर उपस्थित रहे ग्राम प्रधान वंदना निषाद के प्रतिनिधि राधेराम निषाद ने कहा कि वसंतोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही सरानीय रहा। इस कार्यक्रम की जितनी अधिक प्रसंशा की जाए कम है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश तिवारी ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा से सारा संसार चल रहा है। कार्यक्रम में जयशंकर निषाद, एम खान, पूजा, ज्योति, दिव्यांशु, इन्द्रमणि यादव, सुरेश शर्मा, रीतू सहित कई र...