चतरा, फरवरी 4 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां सरस्वती की पूजा को लेकर विशेष कर विद्यार्थियों में उत्साह चरम पर था। प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न क्लबों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना विधिवत रूप से किया गया। इस क्रम में विद्यार्थियों ने मां सरस्वती को पाठ्य सामग्री समर्पण किया। पूजा के पश्चात महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय बनाया गया भव्य पूजा पंडाल सभी को आकर्षित कर रहा था। जबकि सार्वजनिक नवयुवक विकास क्लब द्वारा बनाया गया पूजा पंडाल की चर्चा भी खूब हो रही थी। क्लब में मां सरस्वती की पूजा के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके पश्चात कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना किया गया। विद्या की दे...