सहरसा, फरवरी 3 -- सहरसा , हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आज श्रद्धा व आस्था के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को सरस्वती पूजा मनाया जाता है। सरस्वती पूजा को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है। विभिन्न स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों में पूजा की तैयारी की गई है। शहर से लेकर गांव में दर्जनों जगहों पर सरस्वती क प्रतिमा स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है। पूजा को लेकर रविवार की देर रात तक लोगों द्वारा प्रतिमा स्थल की भव्य सजावट की गई। शनिवार से रविवार शाम तक लोग सरस्वती की प्रतिमा को ठेला पर रखकर पूजा स्थल पर ले गये। सरस्वती पूजा को लेकर खासकर छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। छात्रों द्वारा अपने-अपने स्कूलों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जा रहा है तो वहीं कई लोग अपने ...