बक्सर, जनवरी 31 -- पेज चार की लीड के साथ ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर पूरे जिले में उत्साह है। युवकों की टोली ने जहां-तहां पंडाल बना मां की प्रतिमाएं स्थापित की है। रविवार को वसंत पंचमी है। इस दिन विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना की जाती है। जिले के कोने-कोने में सरस्वती पूजा की तैयारियां चल रही हैं। खासकर शिक्षा संस्थानों में। स्कूलों, कॉलेजों में वृहत पैमाने पर पूजा की तैयारी की गई है। पूजा के लिए जहां-तहां पंडाल बनाए गए हैं। इन पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इन्हीं पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। शुक्रवार को मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे रहे। शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई मूर्तिकार पिछले कुछ दिनों से मां सरस्वती की प्रतिमाएं तैयार करने में जुटे ...