जहानाबाद, जनवरी 23 -- करपी, निज संवाददाता। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना शुक्रवार को करपी एवं बंसी प्रखंडों में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं। सुबह से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ पंडितों द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। मूर्ति का पट खुलते ही भक्तों ने मां सरस्वती के दर्शन कर सुख-समृद्धि एवं विद्या प्राप्ति की कामना की। पूजा के दौरान छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। बच्चों एवं युवाओं ने मां सरस्वती से सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण ...