रुडकी, फरवरी 2 -- आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में रविवार को वसन्त पंचमी उत्सव का आयोजन नवीन केशव भवन में किया गया। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन कर किया गया। इसके बाद विद्यालय परिसर में सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्कृताचार्य विवेक कुमार पाण्डेय ने पूर्ण विधि विधान से यज्ञ कार्य सम्पन्न कराया। मुख्य अतिथि प्रान्त प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने कहा कि वीणा और वाणी की देवी मां सरस्वती की आराधना का दिन वसन्त पंचमी का विशेष महत्व है। ब्रह्मा द्वारा रचित सृष्टि में वाणी का अभाव था, इस कारण देवी सरस्वती का आविर्भाव हुआ। ब्रह्मा के कमण्डल से उत्पन्न देवी सरस्वती की कृपा दृष्टि, सृष्टि को मधुर एवं सरस बनाती हैं। देवी सरस्वती विद्या धन देने वाली देवी हैं। यह एक मात्र ऐसा धन है जितना व्यय किया ज...