मेरठ, नवम्बर 11 -- दौराला। नगरपंचायत लावड के दौराला मार्ग स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर विधिक सेवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विधिक सेवा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को विधि सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत समाज के निर्धन वर्ग के लोग किस प्रकार निःशुल्क कानूनी सलाह मिलती है, इसकी जानकारी दी। निःशुल्क सेवा लेकर निर्धन वर्ग के लोग पारिवारिक विवाद, झगड़ों का निपटारा कर सकते है। उप प्रधानाचार्य रामजियावन, अनुज, रतन सिंह आदि ने भी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में संगीता यादव, गंगाराम, सोनू, ऋषिपाल, ममतेश, सोनपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...