शामली, अक्टूबर 12 -- शहर के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को सुवक्ता नामक एक भव्य एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो मॉडल संयुक्त राष्ट्र संगठन के प्रारूप पर आधारित था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैश्विक दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और सामाजिक जागरूकता का विकास करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार गर्ग द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रधानाचार्या आशु त्यागी ने बताया कि सुवक्ता का आयोजन विद्यालय के कार्यक्रम संयोजक रिपू सुदन मिश्रा एवं मोहंती के निर्देशन में बड़े ही व्यवस्थित और प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र प्रतिनिधियों ने विश्व के ज्वलंत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में इज़राइल-फ़िलिस...