नैनीताल, सितम्बर 19 -- बेतालघाट, संवाददाता। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बेतालघाट के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरप्रीत कौर की ओर से शुक्रवार को राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय बेतालघाट में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें 94 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस दौरान योग और दैनिक दिनचर्या के लिए पंफलेट वितरित किए गए। साथ ही वर्षा ऋतु में होने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी गई। शिविर में लाभार्थियों को निशुल्क होम्योपैथिक औषधियां भी वितरित की गईं। जिसमें फार्मासिस्ट दयाल सिंह बिष्ट ने सहयोग किया। डॉ. कौर ने बताया कि निदेशक डॉ. जेएल फिरमाल के निर्देशानुसार और जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ. निशा फर्त्याल के निर्देश पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। यहां विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप चंद्...