फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और स्केट्स पर चलकर देशभक्ति दिखाई। चेयरमैन धर्मपाल यादव ने झंडी दिखाकर यात्रा शुरू की और कहा कि यह सेना के सम्मान में निकाली गई है। निदेशक दीपक यादव ने इसे बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का प्रयास बताया। प्रिंसिपल श्वेता के अनुसार, बच्चों ने स्वयं स्लोगन तख्तियां बनाई और पूरे उत्साह से भाग लिया। यात्रा में शिक्षक और स्टाफ भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...