जामताड़ा, नवम्बर 23 -- विद्यासागर रेलवे स्टेशन के बाहर से बाइक चोरी करमाटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विद्यासागर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट के बाहर रविवार को दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना ने लोगों को चौंका दिया। रानीटांड़ निवासी कालेश्वर मरांडी अपनी रिश्तेदार पार्वती हांसदा को रेलवे स्टेशन छोड़ने पहुंचे थे। स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर उन्होंने अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक खड़ी की और टिकट कटवाने के लिए अंदर चले गए। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद जब वे बाहर लौटे, तो बाइक गायब देखकर उनके होश उड़ गए। घटना के बाद पीड़ित पार्वती हांसदा की मां बीच बाजार में फफक-फफक कर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि वे गरीब परिवार से आते हैं और बड़ी मुश्किल से मेहनत कर यह बाइक खरीदी गई थी, जिसे चोरों ने दिनदहाड़े ही उड़ा लिया। पीड़िता के दर्द भरे शब्द सुनकर मौके पर मौज...