चतरा, जून 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के किशुनपुर मुहल्ला निवासी विद्यासागर आर्य को चतरा लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है। विद्यासागर आर्य को खाद एवं आपूर्ति विभाग का सांसद प्रतिनिधि तो बसंत यादव को लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग की जिम्मेवारी मिली है। इस बाबत सांसद कालीचरण सिंह ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी को पत्र भेज कर मनोनयन की जानकारी देते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया है। वहीं आर्य और बसंत ने भी प्रतिनिधि बनाए जाने पर सांसद के प्रति आभार जताया है। कहा कि मैं अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरी तरह से निभाने का प्रयास करुंगा एवं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। इस विभाग से संबंधित जो भी कार्य सांसद के द्वारा या आम लोगों से जो भी शिकायतें मेरी जानकारी में दी जाएग...