जामताड़ा, सितम्बर 26 -- भारत के महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् और नारी शिक्षा के अग्रदूत पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 205वीं जयंती पर शुक्रवार को सेंट एंथोनी विद्यालय (मुख्य एवं नई शाखा) तथा बंगाली समिति, जामताड़ा के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यासागर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। विद्यालय परिवार और समिति के सदस्यों ने उनके योगदानों को नमन करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके जीवन-दर्शन, शिक्षा एवं सामाजिक सुधारों पर आधारित भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं। झारखंड बंगाली समिति, जामताड़ा के अध्यक्ष एवं विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गा दास भंडारी ने कहा, "विद्यासागर का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। हमें उनके पदचिह्नों पर चलकर समाज को शिक्...