रुद्रपुर, जून 16 -- जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय की पीएचडी शोधार्थी विद्यावती का चयन वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से संचालित ड्यूल डॉक्टरेट प्रोग्राम के लिए हुआ है। विद्यावती इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए पंतनगर विवि की दूसरी शोधार्थी हैं। पंतनगर विश्वविद्यालय और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय (डब्ल्यूएसयू) के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत एक संयुक्त डिग्री कार्यक्रम है। इसके तहत विद्यावती को दो डॉक्टरेट डिग्री पुरस्कृत की जाएगी। इसमें एक घरेलू संस्थान गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर और दूसरी मेजबान संस्थान डब्ल्यूएसयू द्वारा पुरस्कृत की जाएगी। विद्यावती लगभग एक वर्ष तक वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन एवं...