औरंगाबाद, मई 27 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के आलमपुर मध्य विद्यालय का संचालन नाट्य कला मंच में किया जा रहा है। यह समस्या कई सालों से बनी हुई है। जमीन उपलब्ध होने के बावजूद नए भवन का निर्माण नहीं हो सका है। इससे यहां काम करने वाले शिक्षकों और छात्रों को भी परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में 141 बच्चे नामांकित हैं। कुछ साल पहले विद्यालय का भवन जर्जर हालत में हो गया था और छत टूटकर गिर रही थी। हादसे की आशंका को देखते हुए लोगों की मांग पर इस विद्यालय में पठन-पाठन बंद किया गया। इसके बाद बच्चों को फेसर स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजा जाने लगा। वर्ष 2014 से 2016 तक बच्चों ने वहां पढ़ाई की। बाद में अभिभावकों ने विरोध करना शुरू किया। उनका कहना था कि बच्चे पानी में भींग जाते हैं और सड़क पार करने के क्रम में दुर्घटना का शिका...