बेगुसराय, अप्रैल 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शहर स्थित बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल में शुक्रवार को तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल 2024 विधिवत शुरू हुई। इसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) रवींद्र साह आदि ने किया। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार का यह लक्ष्य है कि विभिन्न खेल विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय से संकुल स्तरीय तथा इसी प्रकार जिला एवं राज्य स्तर पर कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित हो। साथ ही, इससे चुने हुए खिलाड़ियों को आगामी ओलंपिक के लिए तैयार करवाया जाय। ताकि ये भारत की ओर से शामिल हो सके। एसएसए डीपीओ ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में भ...