लखनऊ, दिसम्बर 11 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विद्यालय स्तर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) शिक्षा प्रारंभ करने और 'उत्तर प्रदेश कृत्रिम बुद्धिमत्ता आयोग' गठित करने का प्रस्ताव रखा है। डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, आईसीटी लैब्स और ई-कॉन्टेंट पोर्टल्स के माध्यम से शिक्षा में जो डिजिटल क्रांति लाई है, वह देश के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अब समय है कि उत्तर प्रदेश डिजिटल भारत से एआई भारत की ओर अग्रसर हो और भारत का पहला एआई एजुकेशन मॉडल राज्य बने। डॉ. सिंह ने पत्र में कहा कि आज अगर विद्यार्थी प्रारंभिक अवस्था से ही एआई को समझे, तो वे भविष्य के रोजगार, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए तैयार रहेंग...