लखनऊ, अगस्त 18 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की विद्यालय स्तरीय प्रदेश तैराकी, डाइविंग एवं वॉटरपोलो प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में शुरू हुई। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार ने उदघाटन किया और सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई। प्रतियोगिताओं में मिर्जापुर और गोरखपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जेडी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सह संयोजक डीआईओएस राकेश कुमार, उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर आदि मौजूद रहे। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश की 20 टीम हिस्सा ले रही हैं। इसमें सैफई स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम के अलावा प्रत्येक मंडल की एक-एक टीम शामिल है। प्रतियोगिताएं...