चतरा, अक्टूबर 14 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के उत्क्रमित हाई स्कूल बांका में अज्ञात चोरों के द्वारा रविवार की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने विद्यालय के कंप्यूटर रूम का ताला तोड़कर उसमें रखा 10 कंप्यूटर सेट की चोरी कर लिया। इसकी जानकारी विद्यालय खुलने के बाद सोमवार को शिक्षकों को हुई। शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो पाया कि कंप्यूटर का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा 11 कंप्यूटर सेट में से 10 कंप्यूटर सेट गायब है। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय शंकर सिंह के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस विद्यालय पहुंचकर चोरी की घटना से संबंधित जांच पड़ताल किया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में इससे पूर्व तीन बार चोरी की घटना घट चुका है। पूर्व की चोरी की घटना में चोरों के द्वारा मध्यान भोजन का चावल ...