अयोध्या, अगस्त 3 -- अयोध्या,संवाददाता। विद्यालय से घर लौट रही 12वीं की छात्रा से युवक ने छेड़छाड़ किया,विरोध करने पर गला दबाकर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनायतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री पास के ही एक निजी विद्यालय में पढ़ने जाती है। वह कक्षा 12 की छात्रा है। गुरुवार को 11 बजे विद्यालय बंद होने पर वह साइकिल से घर लौट रही थी कि करीब 11:30 बजे रास्ते में पास के एक गांव का ही रहने वाला युवक अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने व विरोध करने पर जान से मारने की नियत से गला दबा रहा था। गांव के लोगों के आने पर आरोपी छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी इनायतनगर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध सुसंगत...