चाईबासा, दिसम्बर 4 -- जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित राजकीय रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार की रात नकाबपोश चोरों ने दो गेट का ताला थोड़ कर लैपटॉप व टैबलेट समेत मूल्यवान सामान पर हाथ साफ कर दिया। विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों चोरों के चेहरे ढके हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी गए एक लैपटॉप और तीन टैबलेट की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। विद्यालय में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले दो वर्षों के दौरान चार बार चोर स्कूल की संपत्ति लेकर फरार हो चुके हैं। दो बार मध्यान्ह भोजन हेतु रखे चावल तथा एक बार सिलिंग पंखे चोरी किए जा चुके हैं। विद्यालय संरक्षक जगदीश चंद्र सिंकु व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की। प्राचार्य सुषम...