हाजीपुर, अगस्त 17 -- गोरौल,संवाद सूत्र । थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय पीरापुर से लापता छात्र को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर चकसिकंदर से बरामद कर लिया। इस मामले में थाने के ही बभनटोली गांव निवासी पवन कुमार ने थाने में दर्ज कराये प्राथमिकी में बताया गया है कि उसका भतीजा बीते गुरुवार को विधालय गया था जो दिन के 12 बजे ही विद्यालय से निकला जो घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने पर भी कोई पता नहीं चल सका। हालांकि विद्यालय में उसका किताब रखा पाया गया। सवाल यह उठता है कि विद्यालय में दर्जनों शिक्षक हैं, आखिर वे विद्यालय में क्या कर रहे थे कि बच्चे क्लासरूम में किताब रखकर निकल गया और कोई शिक्षक बच्चे से यह नहीं पूछे कि तुम बाहर क्यों जा रहे हो और न ही कोई शिक्षक बच्चे को बाहर निकलने से रोक पाये। इतना ही नहीं परिजनों को भी सूचना देना मुनाशिब नह...