जमुई, अगस्त 10 -- सिमुलतला । निज संवाददाता आपकी ललक खुद में पंख लगाकर उड़ने की होनी चाहिए। आपकी उड़ान में कोई बाधक नहीं होगी इसका विश्वास दिलाता हूं। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी श्री नवीन शनिवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय की 16वीं वर्षगाठ में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं से कही। उन्होंने मुख्यमंत्री के सोच की सराहना करते हुए कहा। ग्रामीण क्षेत्र में नेतरहाट के तर्ज पर विद्यालय की सोच के पीछे के कारण अनुशासन और गुरुकुल शिक्षा पद्धति को बल देना बताया। मुझे खुशी है कि संसाधन अभाव की चुनौतियों का सामना करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छे परिणाम दिए है। मैं टीम वर्क पर काम करने में विश्वास रखता हूं। टीम लीडर का काम है, मिलजुलकर कार्य को अंजाम देना। इस व्यवस्था से विद्यालय को ऊंचाइयों में ले जाने में आसानी हो...