ललितपुर, फरवरी 16 -- ललितपुर। शिक्षा क्षेत्र में अलग स्थान बनाने वाले बानपुर स्थित जीवन शिल्प इंटर कालेज में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि विद्यालय से मिली शिक्षा और ज्ञान का अपने जीवन में उपयोग करें। इससे जीवन के निर्धारित लक्ष्य आसानी से हासिल हो सकेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से आए जिनेश कोठिया ने कहा कि गांव में इस तरह के विद्यालय का संचालन देख वह अभिभूत हैं। यहां से निकलने वाले प्रत्येक बच्चे का भविष्य उज्ज्वल होगा। बच्चों को अनुशासन की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है। मुख्य अतिथि ने बेटियों पर भावपूर्ण रचना सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। विद्यालय प्रबंधक डॉ. विकास जैन ने बच्चों को 'शिकारी आएगा दाना डालेगा जाल फैलाएगा हमें नही...