भभुआ, जून 28 -- रामपुर के छह केंद्रों पर सर्वे में चिन्हित 35 बच्चों को दी जाएगी ट्रेनिंग हर केंद्र पर एक शिक्षक की लगेगी ड्यूटी, शिक्षक किए जाएंगे प्रशिक्षित रामपुर, एक संवाददाता। विद्यालय से बाहर रहनेवाले बच्चों का 10 जुलाई से विशेष प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। यह प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने मध्य विद्यालय खजुरा, पटना, सबार, गम्हरियां व हाई स्कूल नौहट्टा और जलालपुर को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इस आशय का आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्वी आनंद ने जारी किया है। इसकी जानकारी देते हुए बीआरसी के प्रधान लिपिक हिमांशु पांडेय ने बताया कि हर केंद्र पर प्रशिक्षण देने के लिए शिक्षकों को नामित किया जाएगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के अनुसार, रामपुर प्रखंड के ऐसे बच्चों को सर्वे कर चिन्हित किया गया...