मधुबनी, दिसम्बर 19 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। टीपीसी भवन सभागार में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित हुई। दो पालियों में संपन्न हुई बैठक में विद्यालय से बाहर वाले बच्चों के सर्वे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से विद्यालय से बाहर रह रहे 6 से 14 वर्ष तथा 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की पहचान कर उनका पंजी तैयार किया जाएगा। उम्र साक्ष्य के आधार पर नामांकन कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। प्रशिक्षक मोती दास ने शिक्षकों को सर्वे के दौरान एकत्र की जाने वाली जानकारियों से अवगत कराया। इसमें बच्चे का नाम, माता-पिता या अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर, यूनिक आईडी, जन्मतिथि, आयु, लिंग, कोटि, धर्म, नामांकन स्थिति, क्षितिज की स्थिति होने पर अंतिम पढ़ी कक्षा, पढ़ा...