लखीसराय, दिसम्बर 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। समग्र शिक्षा कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को 06 से 14 आयु वर्ग एवं 15 से 19 आयु वर्ग के विद्यालय से बाहर बच्चों की पहचान और नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ऐसे बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है, जो किसी कारणवश विद्यालय से बाहर रह गए हैं। इस प्रशिक्षण में जिले के प्रत्येक प्रखंड से दो-दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। उन्हें बताया गया कि 06 से 14 आयु वर्ग के विद्यालय से बाहर बच्चों का गृहवार सर्वेक्षण कर उनका उम्र सापेक्ष नामांकन निकटतम सरकारी विद्यालयों में सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं 15 से 19 आयु वर्ग के विद्यालय से बाहर बच्चों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करात...