भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। अध्यक्षता डीएम सह समिति के अध्यक्ष डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। डीएम ने हर बिंदु पर गहन समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि जो बच्चे विद्यालय से बाहर के हैं, उन्हें भी मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इसके तहत गुणवत्ता शिक्षा, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, अग्रिम का समायोजन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, समावेशी शिक्षा आदि बिंदुओं पर बात की। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार, डीईओ राजकुमार शर्मा, प्राधिकृत आईसीडीएस डीपीओ मीना कुमारी सहित शिक्षा व अन्य ...