बिहारशरीफ, जून 14 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : विद्यालय से बाहर के बच्चों की 10 जुलाई से चलेंगी विशेष कक्षाएं जिले में 6 से 14 साल के 214 बच्चे हैं विद्यालय से बाहर 6 से 8 साल के 108, तो 8 से 14 साल के 106 बच्चे हैं विद्यालय से बाहर राज्य परियोजना निदेशक ने डीईओ को भेजा पत्र, तैयारी पूरी करने का दिया आदेश नामित शिक्षकों को 25 जून से 5 जुलाई तक दिया जाएगा ऑनलाइन प्रशिक्षण फोटो : स्कूल : बिहारशरीफ के एक विद्यालय में पढ़ाई करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकित छह से 14 साल के वैसे बच्चे जो बीच में पढ़ाई छोड़ चुके है, वैसे बच्चों को चिह्नित कर विशेष कक्षा संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक...