सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। जिले में 6-14 वर्ष व 15-19 वर्ष आयु वर्ग के विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों की पहचान के लिए गृहवार सर्वेक्षण करने तथा उम्र-सापेक्ष नामांकन सुनिश्चित कराने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल में सभी प्रखंडों के दो-दो विशेषज्ञ नोडल शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में बीईपी के एआरपी सह संभाग प्रभारी राजीव रौशन के अलावा प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, पिरामल की प्रतिनिधि अनामिका सिंह, एडेंट के प्रतिनिधि हिमांशु कुमार समेत अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे। डीपीओ ने कहा कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य 6-14 वर्ष एवं 15-19 वर्ष आयु वर्ग के विद्यालय से ...