धनबाद, नवम्बर 18 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय मधुबन में बीती रात अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर डिजिटल प्रोजेक्टर समेत अन्य शिक्षा सामग्री की चोरी कर ली। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक रेखा कुमारी ने मामले की लिखित शिकायत खरखरी ओपी पुलिस से की है। इस आलोक में पुलिस अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। कहा जा रहा है कि बीते शनिवार और रविवार, दो दिन विद्यालय बंद था। सोमवार को विद्यालय खुलने पर प्रधानाध्यापक व स्कूल के शिक्षकों ने कक्षा आठ में लगी खिड़की को टूटा हुआ देखा। छानबीन के दौरान पाया गया कि डिजिटल शिक्षा के लिए लगाया गया प्रोजेक्टर सहित अन्य सामान नहीं है। बाद में स्कूल प्रबंधन द्वारा स्थानीय खरखरी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर खरखरी ओपी पुलिस विद्यालय पहुँची व प...