बगहा, सितम्बर 8 -- बगहा/वाल्मीकिनगर, नप्र/एप्र । जिले के तीन जगहों पर रविवार की सुबह ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि एक युवक समेत दो बच्चे जख्मी हो गए। बगहा पुलिस जिला के चिउटाहां थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह बिजली गिरने से पूर्व सरपंच कैलाश राम (50) की मौत हो गयी। चिउटाहां थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि कैलाश राम जिमरी नौतनवा उच्च विद्यालय में नाइट गार्ड का काम करते थे। रविवार की सुबहह सात बजे वे विद्यालय से घर के लिए निकले। वे जैसे ही स्कूल के गेट के पास पहुंचे तभी उनके ऊंपर ठनका गिर गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें लेकर चिकित्सक के पास गए। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हरनाटांड के खेत में काम कर रहे अनमोल कुमार (18) ठनका गिरने से जख्मी हो गए। परिजनों के अनुसार अनमोल अपने खेत में काम करने के लिए ...