कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। एनकाउंटर के बाद विद्यालय आने जाने वाली बच्चियों से छेड़छाड़ के मामले थम से गए थे। शनिवार को विद्यालय से घर जाने वाली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों की सूचना कार्रवाई न होने से नाराज प्रधानाध्यापक ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में सीएम की फटकार के बाद हरकत में आया पुलिस महकमा दो युवकों का एनकाउंटर कर जोर शोर से प्रचार किया था कि ऐसा करने वालों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा। कुछ दिनों तक इसका असर दिखा भी इस तरह की कोई सूचना नही मिल रही थी। लेकिन रामकोला थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहिरौली कुसम्ही के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दुबे ने थाने में दिए अपनी तहरीर में बताया है कि उनके विद्यालय क...