मैनपुरी, मई 17 -- डायट प्राचार्य ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से सवाल-जबाव भी किए। विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात दो होमगार्ड के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने मामले की जानकारी सीओ को देने की बात कही है। शनिवार को डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने डायट परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में तैनात दो होमगार्डों के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। विद्यालय वार्डन सुधा यादव से बच्चों की शैक्षिक स्तर को और अच्छा करने के सुझाव दिए। वार्डन ने बयाया की विद्यालय में सुरक्षा के लिए जो गार्ड तैनात किए जाते है वह अक्सर मनमाने ढंग से आते-जाते रहते है। इस पर प्राचार्य ने आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे जिससे सुरक्षा ...