बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भगवान परशुराम आवासीय इंटर कॉलेज से कक्षा नौ का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में 25 नवंबर को अचानक लापता हो गया। परिजनों ने छात्र की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपी चौक निवासी विनीत ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे सुनीत शर्मा उर्फ यश कुमार का भगवान परशुराम आवासीय इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में दाखिला कराया था। 25 नवंबर को वह अपने बेटे को विद्यालय में छोड़कर आए थे। 26 नवंबर को विद्यालय से फोन आया कि सुनीत शर्मा विद्यालय में नहीं है। वह कहीं चला गया है। बेटे के लापता होने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसे रिश्तेदारियों व अन्...