बिजनौर, मई 7 -- प्राथमिक विद्यालय मण्डौरा जट में प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी 22 अप्रैल को 11.55 बजे पर विद्यालय से अनुपस्थित मिले थे। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि अश्वनी प्रभारी प्रधानाध्यापक टास्क फोर्स द्वारा निरीक्षण में भी निरन्तर अनुपस्थित मिलते रहे हैं। बीएसए ने बताया कि अध्यापक अश्वनी को कई आरोपों में सस्पेंड कर दिया गया है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल को निरीक्षण के समय विद्यालय बंद पाया गया था। इसके अलावा भी निरीक्षण में 19 छात्रों के सापेक्ष मात्र 7 छात्र छात्राएं ही उपस्थित मिले। इसके अलावा इस सत्र की कम्पोजिट ग्रान्ट का उपभोग भी नहीं किया गया। विद्यालय की प्रत्येक कक्ष में गन्दगी पायी गयी। इनके इस व्यवहार से बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और शिक्षण कार्य भी बाधित हो रहा है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताय...