पटना, जून 25 -- राज्य के सभी सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) चलेगा। इसके संचालन के लिए हर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक-एक शिक्षक तैयार किये जाएंगे। चयनित शिक्षकों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने 13 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं एसएसए) को पत्र भेजा है। शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने शिड्यूल जारी किया है। दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण पटना के चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में होगा। हर बैच में 150 शिक्षक रहेंगे। शेड्यूल के अनुसार जिलेवार और बैचवार प्रशिक्षण 30 जून से 26 सितंबर तक चलेगी। संबंधित 13 ज...