पटना, नवम्बर 25 -- राज्य के विद्यालयों को सुरक्षित आपदा के प्रति सजग बनाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। इसके तहत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) के पांच पदाधिकारी आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (एनआईडीएम) के प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं। यह प्रशिक्षण 28 नवंबर तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य इन पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करना है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ये अन्य जिले में शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करेंगे। इसका पहल का लक्ष्य राज्य के सभी स्कूलों में सुरक्षा के मानकों को पूरा करवाना और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के तहत भूकंप, बाढ़, अग्नि सहित विभिन्न आपदाओं के दौरान बरती जाने वाली सावधानि...