देवघर, जनवरी 29 -- पालोजोरी। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरसा, खागा के विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति पुनर्गठन में मनमानी का आरोप लगाते हुए पुनर्गठन कार्य को नए सिरे से करने की मांग को लेकर सरसा प्लस टू स्कूल के पोषक क्षेत्र से जुड़े ग्रामीणों ने एक आवेदन प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष सह बीडीओ को सौंपी है। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने जिक्र किया है कि उक्त स्कूल में 27 जनवरी को विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति की पुनर्गठन की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया, लेकिन मात्र 20 से 25 ग्रामीणों की मौजूदगी में ही चयन कार्य को मनमाने ढंग से संपन्न कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में लगभग 1700 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन प्रबंधन समिति गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा ग्रामीण व अभिभावकों को प्रॉपर वे में सूचना नहीं...