बगहा, नवम्बर 19 -- सिकटा,एक संवाददाता।सिकटा के मिटिंग हॉल में बुधवार को विद्यालयों के समुचित प्रबंधन को लेकर बीआरसी स्तर पर एचएम के साथ बैठक की गई।बैठक कि अध्यक्षता बीईओ संजय कुमार सिंह ने की।बैठक में ई-शिक्षा कोष व यू-डायस प्लस पर विस्तार से चर्चा की गई।वहीं कम्पोजिट ग्रांट के तहत जिला से प्राप्त निर्देशों के आलोक में ही विद्यालय समग्र अनुदान राशि को खर्च करने का आदेश दिया गया। जिसमें अपनी मनमानी नही करने का हिदायत दी गई।बीईओ श्री सिंह ने बताया कि विद्यालय समग्र अनुदान राशि को छात्र हित में आवश्यकतानुसार ही व्यय करना है। इस राशि से विद्यालय के भवन का फर्श,दिवार,चाहरदीवारी,शौचालय चापाकल,नल,विद्युत मोटर,पानी टंकी,खिड़की,दरवाजा,गेट,टेबुल कुर्सी,बेंच डेस्क का मरम्मत कराया जा सकता है।प्रधानाध्यापक कक्ष में कुर्सी टेबुल,दीवार घड़ी,अलमीरा, घंटी,न...