एटा, जनवरी 15 -- भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की बैठक मोहल्ला सादात में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता अति शीघ्र आने वाले चुनाव के लिए तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने बताया कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम समाज पर मौजूदा सरकार में हो रहे अत्याचार, शोषण को ध्यान में रखते हुए भाईचारा बनाना है। एकजुट होकर आजाद समाज का पार्टी को मजबूत करना है। फ्रंटल संगठन के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ता रोहित कुमार गौतम की तरफ से कंबल वितरित किए गए। नगर अध्यक्ष साबिर अली खान, विधानसभा सचिव शकील, पप्पू गौतम, रोहित कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...