बक्सर, जून 27 -- युवा के लिए ----- माल्यार्पण विद्यालय स्थापना के लिए आठ बीघा जमीन दान की गई थी विद्यालय के संस्थापक की जीवनी विद्यालय पर प्रकाश डाला फोटो संख्या-14, कैप्सन- शुक्रवार को इटाढ़ी प्लस टू हाई स्कूल परिसर मे जमीन दानदाता स्व रामजन्म साह के मुर्ति का आनवरण व माल्यार्पण करते अतिथि। इटाढ़ी, एक संवाददाता। नगर पंचायत मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को दानदाता के पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता द्वारा स्व. रामजन्म साह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। बता दें कि, स्व. रामजन्म साह ने 1947 में विद्यालय स्थापना के लिए सर्वप्रथम आठ बीघा जमीन दान की गई थी। जिस पर प्रखंड के पहले उच्च विद्यालय की स्थापना की गई। जहां दूर-दराज से छात्र पढ़ाई करने आते हैं। यहां से पढ़ाई कर देश के कोने-कोने में अपना परचम लहरा रहे हैं। नगर पंचायत अध्...