सीतापुर, सितम्बर 14 -- पैंतेपुर/महमूदाबाद, संवाददाता। शिक्षा समाज और राष्ट्र की रीढ़ है। विद्यालय केवल ज्ञान का मंदिर नहीं बल्कि संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है। जिन बच्चों के सपनों को शिक्षक दिशा देते हैं, वही आगे चलकर देश का भविष्य गढ़ते हैं। यह बात पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने शिव शंकर लाल स्मारक शिक्षण संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को पूर्व एमएलसी कांति सिंह और पालिकाध्यक्ष आमिर अरफात ने भी संबोधित किया। विद्यालय के शिक्षक राम हर्ष भार्गव,कालिका प्रसाद श्रीवास्तव,छोटे लाल,और शिक्षिका सारिका गुप्ता, छमा शर्मा, मुब्बसिरा, शाहीन बानो, सोनू वर्मा,हेमा, आतीफा, शांभवी सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा प्रथम मासिक परीक्षा में अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-...