सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में प्रारंभिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण व लोग भागीदारी को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण विभिन्न सीआरसी पर संचालित की रही है। इसके तहत सोनबरसा प्रखंड के कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर विशनपुर आधार में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। जिला प्रशिक्षक सत्येन्द्र मंडल व रविन्द्र कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को विद्यालय संचालन व्यवस्था में लोक भागीदारी व शिक्षा समिति के कर्तव्य की जानकारी दी। मौके पर सीआरसी संचालक सत्येन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार, रविभूषण कुमार, वीणा कुमारी, नंदलाल महतो, मोहम्मद कुनैन आदि मौजूद थे। इसी तरह डुमरा प्रखंड के सीआरसी उमावि धनुषी केन्द्र पर प्रशिक्षक कुमार राजीव नयन, अमोद कुमार, ाीआरसी उमावि विशनपुर केन्द्र पर प्रशिक्ष...