उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। सर्द हवाओं व कोहरे के दृष्टिगत परिषदीय, सहायता, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश का पालन न करने पर डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जगन्नाथ शाह मेमोरियल पब्लिक स्कूल मौहारी बाग नगर क्षेत्र, सिटी कान्वेंट पब्लिक स्कूल गांधीनगर नगर क्षेत्र, विंग्स एकेडमी लीलावती कॉन्वेंट, सर सैयद, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा/स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के संचालित कक्षा-1 से 5 तक सभी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 19 व 20 दिसंबर को अवकाश घोषित करते हुए कक्षा 6 से 8 तक के सभी विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 11.30 से दोपहर 3.00 बजे तक आदेश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...