जहानाबाद, अगस्त 8 -- मेहंदिया, एक संवाददाता प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के उपाध्याय बिगहा में एक विद्यालय संचालक के साथ मारपीट एवं चाकू से वार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका लिखित सूचना विद्यालय संचालक के द्वारा मेहन्दीया थाना को दे दी गयी है। विद्यालय संचालक मनोरंजन कुमार ने दिए आवेदन में कहा है कि उपाध्याय बिगहा में एक निजी विद्यालय चलता हूं मेरे पड़ोस के ही सोनू कुमार नाली सहित अन्य विवाद को लेकर मारपीट की और चाकू से वार कर दिया जिससे मेरा अंगुली कट गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...