हाजीपुर, जनवरी 15 -- गोरौल । संवाद सूत्र बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वाधान उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरौल में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हो गया। इस प्रशिक्षण में कई प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्वों का बोध कराते हुए बताया कि सामुदायिक सहभागिता के आधार पर ही विद्यालय का विकास संभव है। इस विषय पर उपस्थित प्रधानाध्यापकों से विद्यालय की आधारभूत संरचना, छात्र-छात्राओं की स्थिति, आय व्यय तथा 1 वर्षीय विद्यालय विकास योजना पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने मेरे सपनों का विद्यालय विषय पर भी चर्चा की। इस प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक मोहम्मद परवेज, आलम ,प्रणव क...