बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- विद्यालय शिक्षा समिति बनेगी और सशक्त, हर समिति के 6 सदस्य होंगे प्रशिक्षित जिले में 2165 प्रारंभिक विद्यालयों में गठित हैं विद्यालय शिक्षा समिति समिति के अध्यक्ष, सचिव, प्राचार्य के अलावा हर कोटि के प्रतिनिधि होंगे प्रशिक्षित शिक्षा समिति विद्यालय की रीढ़, विद्यालय के विकास में समिति की अहम भूमिका फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ के एक स्कूल में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के दो हजार 165 विद्यालयों में गठित शिक्षा समिति को और सशक्त बनाने की रणीनीति बनायी गयी है। हर विद्यालय के शिक्षा समिति के छह सदस्यों को प्रशिक्षित कर उन्हें उनके कार्यों के बारें जानकारी दी जाएगी। शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, स्कूल के प्राचार्य के अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के ए...