कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से विद्यालय शिक्षा समिति (वीएसएस) के गठन को लेकर सख्त रुख अपनाए जाने के बाद कटिहार जिले में भी हलचल तेज हो गई है। राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े द्वारा सभी जिलों को जारी निर्देश के अनुसार 8 जुलाई 2025 तक सभी प्राथमिक विद्यालयों में समिति का गठन या पुनर्गठन हर हाल में पूरा किया जाना है। परिषद के निर्देश में कहा गया है कि जिन विद्यालयों में समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, वहां अब तक पुनर्गठन न होना गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानी जाएगी। कटिहार में प्रशासनिक स्तर पर तेज़ी जिले में भी शिक्षा विभाग हरकत में है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से वीएसएस गठन की अद्यतन स्थि...