बिहारशरीफ, फरवरी 24 -- विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित कर बनाया जाएगा सशक्त जिला शिक्षा कार्यालय में समिति के मास्टर ट्रेनरों व उत्प्रेरकों को किया गया ट्रेंड संकुल स्तर पर 27 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा प्रशिक्षण कार्य हर बैच में 42 प्रतिभागी होंगे शामिल, एक विद्यालय के छह सदस्य होंगे प्रशिक्षित जिले में 1336 प्राइमरी और 827 मध्य विद्यालयों में गठित हैं समितियां फोटो : वीएसएस : जिला शिक्षा कार्यालय में सोमवार को प्रशिक्षण में शामिल विद्यालय शिक्षा समिति के उत्प्रेरक व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय में सोमवार को विद्यालय शिक्षा समिति के प्रशिक्षक व उत्प्रेरकों को प्रशिक्षित किया गया। इसमें एक मास्टर ट्रेनर समेत 46 उत्प्रेरक शामिल हुए। प्रशिक्षित उत्प्रेरक व मास्टर ट्रेनर जिले के प्रारंभिक विद्य...